नरकटियागंज. शिकारपुर और साठी पुलिस ने नगर के शिवगंज में हुए फायरिंग मामले का उदभेदन कर लिया है वही साठी चनपटिया रोड में अपराध की योजना बनाते छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देशी रिवाल्वर और एक डाइगर भी बरामद किया गया है. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि 22 मई की संध्या शिवगंज में दो लड़कों के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले में शिकारपुर थाना में शिवगंज के राजा आलम उर्फ मो राजा एवं तूफानी कॉलोनी के उत्तम कुमार उर्फ नन्हें के विरूद्ध एफआइआर दर्ज की गयी. दोनों को गिरफ्तारी को लेकर पुलिसिया कार्रवाई चल रही थी. इसी क्रम में सूचना मिली कि राजा आलम साठी के बेलवा बाजार में अपने कुछ साथियों के साथ अफजल आलम उर्फ लाडले के मकान के सामने ईंट और एस्बेस्टस से बने मकान में अपराध की योजना बना रहे थे. सूचना पर शिकारपुर और साठी थाना के साथ संयुक्त कार्रवाई की गयी. वहां से राजा आलम के साथ साथ पांच अन्य की गिरफ्तारी की गयी. धराये बदमाशों में ब्लॉक रोड जमुनिया के राहुल पासवान, आकाश कुमार, तुफानी कालोनी के विनय कुमार, और साठी बेलवा बाजार के सरफराज आलम शामिल हैं. इस दौरान देशी रिवाल्वर और एक डाईगर बरामद किया गया. राजा आलम ने अपराध स्वीकार किया है कि सभी साठी चनपटिया रोड में अपराध की योजना बना रहे थे. राजा अलम और नन्हें का आपराधिक इतिहास रहा है. राजा आलम के विरूद्ध शिकारपुर और साठी थाना में आर्म्स् एक्ट लूट छिनतई के तीन मामले दर्ज हैं. वही उत्तम कुमार उर्फ नन्हें पर भी साठी और शिकारपुर थाना में आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि तूफानी कॉलोनी के ही विनय कुमार पर शिकारपुर और साठी थाना में तीन मामले दर्ज हैं. अन्य बदमाशों की कुंडली खंगाली जा रही है. पुलिस के इस कार्रवाई में शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, साठी थानाध्यक्ष धीरज कुमार, के साथ दारोगा राजेश कुमार, शशिकांत शर्मा, नितेश कुमार एकबाल खान आदि पुलिस बल शामिल रहे. बच्चों के विवाद को लेकर हुई थी फायरिंग नगर के वार्ड संख्या 6 में किराये के मकान में रहने वाले लौरिया थाना क्षेत्र के सुगरछाप निवासी मो. अफसार आलम ने शिकारपुर थाना में एफआइआर दर्ज करायी कि वो अपने भाईयों के साथ हसमत अली के मकान में रहता है. 20 मई को बच्चों के विवाद को लेकर राजा अपने अन्य अपराधकर्मी सहयोगियों के साथ उसकी हत्या करने की नीयत से लोटस स्कूल के पास मार-पीटकर जख्मी कर दिए तथा रुपया एवं गले से सोने का चैन छीन लिया. 22 मई को रात्रि करीब 9 बजे वो जिस किराया के मकान में रहता है. उस मकान के खिड़की पर राजा एवं उसका एक अन्य अपराधकर्मी सहयोगी नन्हें एक राउंड गोली चलाकर स्थानीय लोगों के बीच भय उत्पन्न कर उसकी हत्या करने का प्रयास किये. उनके द्वारा चलाये गए गोली का एक खोखा वहां पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है