तुरकौलिया. पुलिस ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर महिला शराब तस्कर समेत छह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला बसवरिया टोला गांव के उमरावती देवी उर्फ सबिता देवी है. जबकि अन्य शराब तस्करों में जयसिंहपुर घरवारी टोला के जामुन मांझी, चिलराव गांव के सुरेश बैठा, बिगू राम है. वही सगौली छपरा बहास का जयकिशोर राम और राजपुर का भैरोंलाल सिंह शराब पीने के मामले में गिरफ्तार हुए है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि महिला गांधीघाट पर भुजा दुकान की आड़ में शराब बेच रही थी. उसके पास से 10 लीटर देशी चुलाइ शराब बरामद किया गया है. वही जामुन मांझी, सुरेश बैठा, बिगू राम एक साथ मिलकर घरवारी टोला में शराब विक्री कर रहे थे. छापेमारी के दौरान तीनों को पकड़ा गया. साथ दो गैलन और प्लस्टिक में रखा 20 लीटर शराब बरामद किया गया. ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

