8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल बहनें बांधेगी भाई की कलाई पर प्यार की डोर, मनेगा रक्षाबंधन का पर्व

हर वर्ष सावन पूर्णिमा के दिन भाई बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन मनाया जाता है. इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में साधक स्नान ध्यान कर लक्ष्मी नारायण की पूजा करते है.

बेतिया. हर वर्ष सावन पूर्णिमा के दिन भाई बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन मनाया जाता है. इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में साधक स्नान ध्यान कर लक्ष्मी नारायण की पूजा करते है. वहीं पूजा के बाद बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है. मिठाईयां खिलाती है. बदले में भाई अपनी बहन को उपहार देते हैं, साथ ही उसके जीवन में सुरक्षा व सुख दुख में साथ देने का वचन देते हैं. रक्षाबंधन का दिन निकट आने के साथ ही नगर में राखी की दुकानें सज गई हैं. लड़कियों व महिलाओं ने मनपसंद राखियों की खरीदारी शुरू कर दी है. कपड़े, आभूषण व गिफ्ट की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ लगने लगी है. भाई अपनी बहन के लिए पसंदीदा गिफ्ट की खरीदारी करने में जुट गये है. बता दें कि इस वर्ष 9 अगस्त शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. पर्व को लेकर बाजारों में खासा उत्साह है. शहर के लाल बाजार, सोआ बाबू चौक, कलेक्ट्रेट चौक, इमली चौक, सुप्रिया रोड समेत अन्य चौक-चौराहों पर राखियों के दुकान सज गये हैं. जहां जमकर खरीदारी हो रही है. वहीं पर्व को लेकर मिठाईयों की दुकानें भी तमाम तरह के स्वीट्स तैयार करने में जुटे हैं. —— बच्चों को लुभा रही कार्टून कैरेक्टर वाली राखी बाजार में लगे राखी स्टालों में इस बार ज्यादातर मोटू-पतलू, स्पाइडर मैन, डोरेमॉन, नोबिता, तितली राखी, सिटी राखी, लाईटिंग राखी आई है. जिसकी अच्छी बिक्री हो रही है. दुकानदार अभिषेक की मानें तो बच्चे ज्यादातर कार्टून व लाईट वाली राखी पसंद कर रहे हैं. शहर के लाल बाजार, सोआ बाबू चौक, समाहरणालय चौक, सुप्रिया रोड की दुकानें रंग-बिरंगी राखियों से सज गई है. अच्छी-खासी बिक्री चल रही है. हालांकि अन्य सामानों की तरह इस बार राखियों का भी रेट थोड़ा बढ़ा हुआ है, लेकिन भाई-बहन का पवित्र त्यौहार होने के कारण खरीदारी पर कीमत का असर नहीं दिख रहा है. ——————— सोने-चांदी के राखी की बढ़ी है डिमांड रक्षाबंधन के कारण नगर के सर्राफा बाजार में भी रौनक देखने को मिल रही है. नंदिनी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर योगेश सर्राफ ने बताया कि चांदी और सोने की राखी, जो ब्रेसलेट के रूप में आती है. उसकी भी डिजाइन पसंद करके बुकिंग की गई है. बहनें जहां एक तरफ अपने भाई के लिए ब्रेसलेट और चेन पसंद कर रही हैं तो वही रिटर्न गिफ्ट में भाई बहन के लिए इयररिंग या पेंडेंट पहली पसंद में शामिल रखे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel