17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस स्टॉपों पर बनेगा शेड, चिन्हित होंगे ब्लैक स्पॉट, प्रेशर हार्न बजाने पर कटेगा चालान

बस स्टॉपों पर बनेगा शेड, चिन्हित होंगे ब्लैक स्पॉट, प्रेशर हार्न बजाने पर कटेगा चालान जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई.

बेतिया. बस स्टॉपों पर बनेगा शेड, चिन्हित होंगे ब्लैक स्पॉट, प्रेशर हार्न बजाने पर कटेगा चालान जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई. बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं की सामयिक समीक्षा, सड़क सुरक्षा गतिविधियों की निगरानी, सड़क दुर्घटना के कारणों की पहचान एवं अध्ययन, गति सीमा एवं यातायात सुगमता के उपायों, सड़क सुरक्षा योजना विकसित करना, आपातकालीन चिकित्सा योजना तैयार करना, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए गुड सेमेरिटन आदि एजेंडाओं की समीक्षा हुई. जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले में 15 ब्लैक स्पॉट चिन्हित है. ऐसे स्थलों पर रंबल स्ट्रीप का अधिष्ठापन कराने सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके. उन्होंने निर्देश दिया कि रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करें. उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में आइएसआइ/ बीआईएस हॉल मार्क हेलमेट की बिक्री हो, इसे सुनिश्चित करें. बस स्टॉपों पर यात्री शेड का निर्माण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें. अनावश्यक रूप से प्रेशर हॉर्न बजाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें. साथ ही स्पीड लिमिट डिवाईस से कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. इस अवसर पर अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी, एएसपी-सह-एसडीपीओ रामनगर, जिला परिवहन पदाधिकारी ललन प्रसाद, सिविल सर्जन, एनएचआई व आरसीडी के कार्यपालक अभियंता, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel