13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम मेें एक ही गांव की सात खिलाड़ी

रांची में 17 से 22 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा प्रखंड के छोटे से गांव सीठी से सात खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में हुआ है.

गौनाहा (पचं) . स्कूली गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में रांची में 17 से 22 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा प्रखंड के छोटे से गांव सीठी से सात खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में हुआ है. इस उपलब्धि से पूरे थरुहट क्षेत्र में खुशी की लहर है. चयनित खिलाड़ियों में शीतल, प्रियंका, रानी, गीता और दामिनी का चयन 17 दिसंबर से खेलने वाली बिहार टीम में किया गया है. जबकि ऋतिक और मानवी का चयन 14 दिसंबर से खेलने वाली बिहार टीम में हुआ है. खास बात यह है कि सभी खिलाड़ी एक ही गांव सीठी की रहने वाली हैं. राजकीय उच्च विद्यालय बखरी की छात्राएं हैं. ये सभी नियमित रूप से प्रथम खेल नर्सरी में अभ्यास करती हैं, जहां उन्हें खेल के साथ सशक्त और आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण दिया जाता है. खेल मैदान और संसाधनों की कमी के बावजूद इन बेटियों ने कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है. आज ये खिलाड़ी पूरे थरुहट क्षेत्र के लिए रोल मॉडल बन चुकी हैंं. बिहार सरकार की मेडल लाओ, नौकरी पाओ नीति के तहत अपने सपनों को साकार करने की दिशा में निरंतर मेहनत कर रही हैं. इनकी सफलता से शेरवा, मस्जिदवा, बरहरवा, बेलसंडी, बखरी, विजयपुर, भितिहरवा और गौनाहा समेत आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों में खेल क्रांति देखने को मिल रही है, जहां अब बेटियां खुलकर खेल मैदान में उतर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel