रामनगर. स्थानीय नप की सामान्य बैठक सोमवार को कार्यालय के सभागार भवन में सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों और पार्षदों के जवाब सवाल के बीच संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता सभापति गीता देवी ने किया. बैक में कई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा के बाद उसका चयन का निर्णय हुआ. इस दौरान विभिन्न एजेंडों को शामिल किया गया. जहां एक तरफ सशक्त स्थायी समिति के गत बैठक के साथ बीते बैठक की संपुष्टि की गयी. वहीं 15वीं आयोग मद से प्रत्येक वार्ड में सिर्फ पीसीसी सड़क योजना का चयन किया गया. आंतरिक मद से नगर के प्रत्येक वार्ड में दो लाख तक के मरम्मति योजना का भी चयन किया गया. नगर के सफाई व्यवस्था पर चर्चा कर इसमें जरूरी सुधार का निर्णय किया गया. साथ ही नप के पूरे 27 वार्डों में उत्तम सफाई की व्यवस्था के लिए सफाई संसाधन खरीदने एवं नियमित फॉगिंग संचालन पर विचार विमर्श कर जरूरी निर्णय लिया गया. सभापति की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया. बैठक में उप सभापति श्वेता कुमारी, ईओ मुकेश कुमार, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य बृजेश ओझा, आसिफ अली, रश्मि सिंह, प्रभारी प्रधान सहायक कृष्णा सिंह नेपाली आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है