38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में अब होगा सिर्फ विकास, सम्राट चौधरी बोले- किसी कीमत पर माफिया को टिकने नहीं देंगे

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने बेतिया पहुंचे सम्राट चौधरी ने कहा कि ने कहा कि बिहार में कानून का राज स्थापित रहेगा. अब बालू माफिया, शराब माफिया, जमीन माफियाओं को बिहार में रहने नहीं रहने दिया जाएगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी रविवार को बेतिया पहुंचे और छह मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि छह मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेतिया आ रहे हैं. इससे पहले वह पश्चिम बंगाल में एक सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि अब बिहार में डबल इंजन की सरकार है, यहां विकास ही विकास होगा. उन्होंने कहा कि अब हम किसी भी कीमत पर राज्य में शराब, बालू और भू-माफिया को टिकने नहीं देंगे. सबको बाहर निकाल दूंगा. बिहार में कानून का राज स्थापित रहेगा.

20 हजार करोड़ की योजनाओं का पीएम करेंगे शुभारंभ

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के बेगुसराय, औरंगाबाद में आयोजित सभा में अपार भीड़ को देखते हुए यहां विशेष व्यवस्था की जा रही है. यहां से प्रधानमंत्री मोदी वाल्मीकिनगर, प.चंपारण पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र के जनता के साथ अन्य जगहों के लोग भी आयेंगे. इस दौरान पीएम बिहार में रेलवे की चल रही 20 हजार करोड़ की योजनाओं के साथ हीं केंद्रीय सड़क, बिजली, पेट्रोलियम की हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन यहां से करेंगे.

कोई क्षेत्र विकास से अछूता नहीं

डिप्टी सीएम ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार बिहार में विकास की सर्वाधिक योजनाएं चल रही है. रेलवे की 70 हजार करोड़ की योजनाओं से बिहार के कायाकल्प के लिए काम हो रहा है. रेलवे, रोड, बिजली, पेट्रोलियम हर सेक्टर में काम हो रहा है. कोई क्षेत्र विकास से अछूता नहीं है.

विकास के लिए हर साल 2 लाख करोड़ रूपये दे रहे हैं पीएम

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास के लिए जितने पैसों की जरूरत है, भारत सरकार दे रही है. 02 लाख 78 हजार करोड़ के बजट में से 52 हजार करोड रुपये हम अपने संसाधन से लाते हैं. लगभग 2 लाख करोड़ रुपये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि चंपारण राजनैतिक और सांस्कृतिक विरासत की भूमि है. चंपारण के विकास के लिए भी काम हो रहा है. पटना से बेतिया सड़क, सिलीगुड़ी से गोरखपुर छह लेन का एक्सप्रेस वे और गंडक नदी पर बड़ा ब्रिज बन रहा है.

कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां तेज

कार्यक्रम स्थल हवाई अड्डा परिसर में युद्धस्तर पर साफ सफाई, बैरिकेडिंग व पंडाल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. मौसम विभाग के एलर्ट को लेकर वाटर प्रुफ पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इसमें एक साथ 80 हजार कुर्सियां लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जिलाधिकारी, डीआईजी, डीआरएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की.

सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

अधिकारियों के साथ बैठक के पूर्व सम्राट चौधरी ने सांसद डा. संजय जायसवाल के साथ कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया. जहां के मंच, हैलीपैड, दर्शकदीर्घा, सामान्य एवं वीआईपी प्रवेशव निकास को लेकर विमर्श किया. बैठक के दौरान जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी व्यवस्था त्वरित गति से करने का निर्देश दिया. इस अवसरपर रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे.

भीखू भाई दलसानिया सोमवार को आ रहे बेतिया

बिहार बीजेपी प्रभारी और संगठन महासचिव भीखू भाई दलसानिया सोमवार को बेतिया आ रहे हैं. वह यहां बीजेपी की कोर कमेटी और प्रमुख बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा अधिकारियों ने बीजेपी और जेडीयू नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक की और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. वही भीखू भाई दलसानिया सोमवार को तैयारियों पर चर्चा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें