9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : बांसी प्रशासनिक कैंप से 1.49 लाख रुपये बरामद

धनहा थाना क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन लगातार सतर्क है.

मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन लगातार सतर्क है. इसी क्रम में रविवार को धनहा थाना क्षेत्र के बांसी कैंप से वाहन जांच के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 लाख 49 हजार 400 रुपये नकद बरामद किया है. इस बाबत धनहा थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि जांच अभियान के दौरान दो व्यक्ति से यह राशि बरामद की गयी. इनमें एक व्यक्ति के पास से 94 हजार 800 रुपये तथा दूसरे व्यक्ति के पास से 54 हजार 600 रुपये नकद पाए गए. जब उनसे पैसे के स्रोत और उपयोग के बारे में पूछा गया, तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव अवधि के दौरान बिना वैध प्रमाण के बड़ी राशि के साथ यात्रा करना संदेहास्पद माना जाता है. बरामद नकदी के संबंध में आयकर विभाग को सूचना दे दी गयी है और जांच की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुए है. थाना के सभी क्षेत्रों में विशेष नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है. ताकि चुनाव में धन बल के दुरुपयोग को रोका जा सके. चौतरवा. स्थानीय थाना की पुलिस ने इंग्लिशिया चेक पोस्ट से वाहन जांच के क्रम में अलग-अलग गाड़ी से 1 लाख 10 हजार रुपया नकद बरामद किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि टूरिस्ट गाड़ी से मोदीपुर थाना के रानी चकदासपुर के रवींद्र डोलाई के बैग से 56 हजार रुपया मिला. जबकि इनोवा गाड़ी में बैठे रामनगर थाना के मुड़िला गांव निवासी ददन कुमार के बैग से 54 हजार रुपया मिला. उन्होंने बताया कि बरामद पैसों को थाना लाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel