17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: पत्नी गरिमा संग रोहित के पास है 9 करोड़ से अधिक की संपत्ति

बेतिया विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रोहित सिकारिया के शपथपत्र में खुलासा हुआ है कि उनके ऊपर किसी भी प्रकार का आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

बेतिया: बेतिया विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रोहित सिकारिया के शपथपत्र में खुलासा हुआ है कि उनके ऊपर किसी भी प्रकार का आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. उनकी वर्तमान नकद संपत्ति मात्र 50 हजार रुपये है, जबकि उनकी धर्मपत्नी गरिमा देवी सिकारिया के पास 1 लाख 50 हजार रुपये की राशि है. रोहित सिकारिया के नाम छह अलग-अलग बैंकों में खाते हैं, वहीं उनकी पत्नी के नाम पर दो बैंक खाते हैं. संपत्ति विवरण के अनुसार, रोहित सिकारिया के पास 18 लाख 75 हजार रुपये मूल्य का सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 62 लाख 50 हजार रुपये का सोना और 80 हजार रुपये मूल्य की चांदी है. भूमि संपत्ति के रूप में रोहित के नाम रामपुरवा, गुरवलिया, गौनौली, बरवार परसाइन, पीपराकोठी और पीपरा पकड़ी में जमीनें हैं. वहीं, उनकी पत्नी के नाम पर पीपरा पकड़ी, रामपुरवा, गुरवलिया, गौनौली और बरवार परसाइन में कई प्लॉट दर्ज हैं. संयुक्त रूप से दंपति के पास 31 एकड़ से अधिक भूमि है। गैर-कृषि भूमि के तहत छह जगहों पर प्लॉट हैं, दो व्यावसायिक भवन हैं जिन पर पारिवारिक बंटवारा लंबित है, दो गोदाम और तीन आवासीय भवन भी शामिल हैं. दोनों के पास कुल 9 करोड़ 42 लाख 95 हजार 698 रुपये की अचल और चल संपत्ति है. रोहित सिकारिया की शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर है. उनके पास एक रिवॉल्वर है और उनकी धर्मपत्नी के नाम पर भी एक रिवॉल्वर दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel