–खाद दुकानदारों पर लगाया महंगे दाम पर तस्करों के हाथ खाद बेचने का आरोप, की कार्रवाई की मांग मैनाटांड़ . यूरिया के किल्लत पर झझरी गांव सहित अन्य गांव के किसानों ने इनरवा-पिड़ारी मुख्य पथ में झझरी चौक सड़क पर आगजनी करते हुये घंटों सड़क को जाम रखा. सड़क जाम से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आक्रोशित किसान सुबोध प्रसाद, राजेश प्रसाद,जयप्रकाश पासवान, राजेश साह,साह प्रदीप, राम चंदन साह, रंभू राम, किशोरी साह, जितेंद्र कुमार, नित्यानंद महतो, जयप्रकाश पासवान, रामनरेश प्रसाद चौरसिया, हरिराज सहनी, हरिनारायण सोनी, शिव राम, गुडु साह, वीरेन्द्र साह, पन्नालाल साह, धनीलाल साह आदि ने बताया कि खाद दुकानदारों के द्वारा महंगे दाम पर खाद को बेच दिया जा रहा है. हम सब किसान खाद के लिए जा रहे हैं तो खाद नही मिल रहा है. किसानों ने बताया कि फिंगरप्रिंट देने के बाद भी खाद दुकानदार के द्वारा यूरिया नहीं दिया जा रहा है. किसानों का आरोप था कि पूर्व में आवंटित यूरिया को आसपास सहित इनरवा के खाद दुकानदार तस्करों के हाथों महंगे दाम पर बेच देते हैं और जब हम किसानों की जरूरत होती है तो यूरिया नहीं मिल पाता है. विगत पंद्रह बीस दिनों से हम लोग यूरिया के लिए दुकाने दुकानें घूम रहे हैं. यूरिया के छिड़काव नहीं होने से धान की फसल खराब हो रही है. जिससे धान के पैदावार पर बुरा असर पड़ेगा. किसानों ने बताया कि जब तक वरीय पदाधिकारी नहीं आते, तब तक जाम को नहीं हटाया जायेगा. वहीं सूचना मिलते ही इनरवा थानाध्यक्ष लवकांत शर्मा भी झझरी गांव मौके पर पहुंचे. उन्होंने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों की दी. सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी आशीष आनंद आक्रोशित किसानों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया. तब इनरवा पिड़ारी मुख्य पथ पर आवागमन बहाल हो सका. उन्होंने किसानों को बताया कि खाद आते ही आप लोगों की खाद मुहैया कराई जायेगी. जिला प्रशासन का खुद खाद वितरण पर पूरी नजर बनाये हुये है. अगर कोई भी दुकानदार ज्यादा दाम में खाद देता है, इसकी शिकायत करें. उचित कार्रवाई की जायेगी. जाम समाप्त करने बाद सीओ आशीष आनंद और प्रशिक्षु बीएओ रमेश कुमार गुप्ता ने इनरवा थानाध्यक्ष लवकांत शर्मा के साथ खाद दुकानों की जांच करने निकल गये. उन्होंने बताया कि जांच में अनियमितता मिलने पर संबोधित खाद दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

