बेतिया. बेतिया-अरेराज पथ में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाल पर्यवेक्षण गृह के समीप बाइक की ठोकर से रिटायर्ड दारोगा राजकिशोर साह की मौत हो गयी. यह हादसा बुधवार की शाम करीब छह बजे हुआ, जब वे प्रतिदिन की तरह सड़क किनारे टहल रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दिया और फरार हो गया. राजकिशोर साह वहीं जख्मी होकर गिर पड़े. आसपास के लोगों ने उन्हें देखा और पहचान करते हुए परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजन उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार मृतक राज किशोर साह मुफस्सिल थाना के बरवत पसराईन वार्ड नंबर 37 के निवासी थे और 2020 में पश्चिम चंपारण के मानपुर थाना से दारोगा पद से सेवानिवृत्त हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

