मझौलिया. प्रखंड के बेलघाटी कोहड़ा, कुबड़ा और बहियां नदियों के बांधों में पानी की निकासी और रोकथाम के लिए गेट लगाए गए. इसको लेकर विभाग के अभियंता अतुल कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बहियां नदी में केशो वन फॉर्म, कोहड़ा नदी में गदीयानी मसान माई, भाचक, जौकटिया महनवा के पास और कोहड़ा-कुबड़ा नदी में हरिपकड़ी, गोपीखाड के गेटों में मोबाइल ग्रीस लगाया गया. सभी गेटों को चलाकर जांचा गया. ताकि बाढ़ के समय पानी की निकासी में कोई दिक्कत न हो. आठ सुलेशन गेट की मरम्मती कार्य किया गया है. मौके पर विधायक सह पशु पालनमंत्री प्रतिनिधि संदीप कुमार श्रीवास्तव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष कमल मुखिया, शंभू भारती, हरिशंकर शर्मा, बृजेश पांडेय उर्फ रामुनु पांडेय मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है