22.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेडक्रॉस ने मानवीय कार्यों से सेवा के क्षेत्र में बनायी विशिष्ट पहचान : मंत्री

रेड क्रॉस दुनिया का सबसे बड़ा मानवतावादी स्वयंसेवी संगठन है. रेड क्रॉस मानवता की सेवा का पर्याय है.

बेतिया . रेड क्रॉस दुनिया का सबसे बड़ा मानवतावादी स्वयंसेवी संगठन है. रेड क्रॉस मानवता की सेवा का पर्याय है. कोई भी संगठन अपने सदस्यों एवं स्वयंसेवकों से पहचाना जाता है. जिला रेड क्रॉस ने अपने मानवीय कार्यों एवं गतिविधियों से सेवा क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. यह सब आप सक्रिय सदस्यों और स्वयंसेवकों की सेवा भावना तथा सहयोग से ही संभव हुआ है. उक्त बातें मुख्य अतिथि बिहार सरकार की पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी सह स्थानीय विधायक ने रेड क्रॉस भवन, बेतिया में आयोजित सदस्यता प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में कही. उन्होंने सदस्यों से यह भी कहा कि आप सभी मानवता कार्य के इस अभियान की ऊर्जा को बनाए रखें तथा इसे और आगे ले जाएं. कार्यक्रम के अध्यक्ष शाखा के वाईस चेयरमैन विश्वनाथ झुनझुनवाला, सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, संयुक्त सचिव जगदेव प्रसाद, प्रबंध समिति सदस्य सैयद अब्दुल मजीद व सैयद शकील अहमद, आजीवन सदस्य इंदु कुमारी ने अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ से मुख्य अतिथि का स्वागत सम्मान किया. संचालन डॉ. जगमोहन कुमार, धन्यवाद ज्ञापन जगदेव प्रसाद ने किया. वहीं प्रबंध समिति सदस्य लालबाबू प्रसाद व रेमी पीटर हेनरी, सदस्य इंदु कुमारी ने रेड क्रॉस के कार्यक्रम, गतिविधियों व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में 04 दर्जन से अधिक महिला-पुरुष सदस्यों को सदस्यता प्रमाण-पत्र वितरित किया गया. मौके पर प्रबंध समिति सदस्य श्याम राज, आजीवन सदस्य संदीप कुमार, अमित कुमार श्रीवास्तव, डॉ. राजीव नयन, डॉ .राकेश रंजन, बिहारी लाल प्रसाद, अर्चना कुशवाहा, फ्रांसिस जेवियर, चंदन लकरा, दिनेश कुमार, जेम्स माइकल, सुंदरम देवी, सुनीता शर्मा, देवेन्द्र कुमार यादव, समीर खान, अवधेश कुमार, जितेन्द्र शर्मा, अंकित अग्रवाल, कृष्ण मोहन प्रसाद, आदित्य राज, प्रदीप केशान, रामबाबू साह, संदीप कुमार अग्रवाल, अंजनी कुमार सिन्हा, अरुण कुमार बरनवाल, स्वयंसेवक राम कुमार, इमरान कुरैशी व कर्मी मधुरेन्द्र चौबे आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel