चनपटिया . थाना क्षेत्र के लौकरिया वार्ड-छह में सोमवार की देर शाम फायरिंग करने का मामला आया है. आरोप है कि सफेद रंग की स्विफ्ट कार से पहुंचे चार-पांच लोगों ने हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. मामले में पुलिस ने लौकरिया वार्ड-छह निवासी मनीब पटेल के पुत्र सूरज पटेल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में सूरज पटेल ने बताया है कि सोमवार की देर शाम उसका पट्टीदार राहुल पटेल तीन-चार अज्ञात युवकों के साथ सफेद रंग के स्विफ्ट कार से मेरे दरवाजे पर पहुंचा. राहुल गाड़ी से उतरते ही दरवाजे पर मौजूद मेरे पिता से पूछा कि सूरज पटेल कहां है. उसके बाद उसने गाली-गलौज शुरू कर दी और पिस्तौल लहराते हुए तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग की. फिर कहने लगा कि सूरज पटेल को बुलाओ उसे जान से मारना है. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हुए तो सभी अपराधी कार छोड़कर फरार हो गए. जब लोगों ने राहुल के पिता शिवपरसन पटेल, भाई गोपीचंद पटेल एवं इगरास पटेल से पूछताछ की तो सभी ने डांट-फटकार कर भगा दिया. उसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी चनपटिया पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और लोगों से पूछताछ किया. इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि सूरज पटेल के परिजनों ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद कर पुलिस को सुपुर्द किया है. घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

