बेतिया. इस्लाम के पांच खम्भे है. जिनमें शहादत, नमाज, रोजा, जकात और हज शामिल है. अल्लाहताला ने सबसे अहम नमाज का दर्जा दिया है. उसके बाद अगर कोई इबादत है तो वह रमजानुल मुबारक के रोजे हैं. अल्लाहताला रोजेदार को इसका अज्र खुद देता है. रमजानुल मुबारक का पवित्र महीना इबादत वाला महीना है. उक्त बातें जंगी मस्जिद के इमाम मौलाना नजमुद्दीन अहमद कासमी ने शुक्रवार को जुमे की नमाज में नमाजियों को सम्बोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि सिर्फ भूखे पेट पूरे दिन रहना, रोजा नही कहलाता है, बल्कि तकवा के साथ रोजा रखना अल्लाताला को काफी पसंद है. रोजा पूरे शरीर का होता है. इस महीने मे रात्रि मे विशेष नमाज पढ़ी जाती है, जिसे तरावीह की नमाज कहते है. कल रविवार अर्थात 2 मार्च को रमजानुल मुबारक का पहला रोजा होगा. शनिवार से विशेष नमाज (तरावीह) शुरु हो जाएगी. सुबह चार बजे सेहरी खाने के साथ ही पहला रोजा शुरु हो जाएगा. रोजे के तैयारी के लिए इफ्तार के लिए सामानों की खरीदारी मुस्लिम धर्मावलंबी शुरु कर दिए है. लगभग तेरह घंटे भूखे प्यासे रहने के बाद शाम लगभग छः बजे इफ्तार किया जाएगा. रमजान की तैयारियों के लिए खरीदारी जम कर की जा रही है. सबसे ज्यादा भीड़ किराना दुकानों पर हो रही है. एक महीने के लिए इफ्तार और सेहरी के लिए खाद्य सामग्रियों की खरीदारी लोग कर रहे है. इफ्तार के लिए चना, चना दाल, बेसन, मैदा, रिफाइन, सरसों तेल के साथ साथ खजूर और रूहअफजा की भी खरीदारी की जा रही है. हर साल की तरह इस साल भी खजूर की मांग बहुत ज्यादा हो रही है. इसी से इफ्तार की शुरुआत होती है. दुकानदार फरीद अख्तर ने बताया कि ब्रांडी, अजवा, किमिया, फर्द, रॉयल पाम, मोरियम आदि खजूर की मांग ज्यादा हो रही है. हर मुस्लिम परिवार अपने बजट के मुताबिक खजूर खरीदते है. इफ्तार को ले फलों की बिक्री काफी तेज हो गई है. जिसमें सेब, अंगूर, अनार और पपीता की खरीदारी ज्यादा कर रहे है. इसके साथ ही शर्बत बनाने के लिए रूह अफजाह भी हर मुस्लिम परिवार जरूर खरीदता है. रमजान को लेकर नौजवान काफी उत्साहित है. बच्चें, युवा अपनी अपनी पसंद के मुताबिक टोपियां खरीद रहे है. सेहरी के लिए दूध की खपत भी काफी बढ़ जाएगी. दुकानों पर पैकेट वाले दूध की पहले से ज्यादा बिक्री बढ़ गई है.
– बाजार मूल्य
चना 75 – 85 रु किलो
चना दाल 80 – 85 रु किलो
बेसन 120 रु किलो
रिफाइन 155 रु किलो
रूह अफजाह 155 रु
चीनी 46 रु किलो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है