21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक से नौ जून तक संत मोरारी बापू की रामकथा

वाल्मीकि की तपोस्थली लव कुश का क्रीड़ा स्थली वाल्मीकिनगर राम मय होगा.

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि की तपोस्थली लव कुश का क्रीड़ा स्थली वाल्मीकिनगर राम मय होगा. वाल्मीकिनगर स्थित गंडकी नारायणी के त्रिवेणी तट गंडक बराज के समीप एसएसबी कैंप के बगल में आगामी एक से नौ जून 2024 तक देश के जाने-माने राष्ट्रीय संत मोरारी बापू महुवा गुजरात निवासी के मुखाग्र बिंदु से राम कथा का वाचन किया जाएगा. इस कथा वाचन का आयोजन श्री राम कथा प्रेम यज्ञ समिति के सौजन्य से होगा. इस बाबत जानकारी देते हुए संयोजक ओम प्रकाश त्रिपाठी एवं मनोज दुबे ने बताया कि मुरारी बापू की कथा वाचन कार्यक्रम में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए 100 से 200 स्क्वायर फीट का पंडाल बनाया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु राम कथा का श्रवण कर सके. उन्होंने बताया कि देश-विदेश से आने वाले भक्तों के लिए रहने और खाने का समुचित व्यवस्था किया जा रहा है और बताया कि भक्तों के लिए विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है, जो पूरी तरह से नि:शुल्क है. राम कथा वाचन स्थल का पंडाल सहित अन्य सुविधाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिसका देखरेख बनारस से आए राम कथा प्रेमी यज्ञ समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है. कथा वाचन का समय: बताते चले कि यह कथा वाचन बापू का 936 वां राम कथा होगा. जिसकी शुरुआत एक जून को शाम चार बजे से सात बजे शाम तक होगा. वहीं दो जून से कथा वाचन का समय सुबह 10 से एक बजे तक होगा. जिसका सीधा प्रसारण आस्था चैनल के माध्यम से 170 देश में होगा. जहां भक्त राम कथा को श्रवण कर सकेंगे. इस कथा वाचन कार्यक्रम में एलिफेंटा पीट रिसोर्ट के प्रबंधक आशुतोष कुमार द्विवेदी का अहम भूमिका है. साथ ही कई राम भक्त भी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दे रहे हैं. इस बात की पुष्टि राम कथा प्रेमी यज्ञ समिति के कार्यकर्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी और मनोज दुबे ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel