12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीआइजी की फर्जी आइडी बनाकर ठगी करने वाला राजस्थान निवासी युवक गिरफ्तार

साइबर अपराध में एक और बड़ा खुलासा हुआ है, जहां एक ठग ने चंपारण रेंज के डीआइजी हर किशोर राय की फोटो और नाम का इस्तेमाल कर फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाई और लोगों से ठगी की.

बेतिया. साइबर अपराध में एक और बड़ा खुलासा हुआ है, जहां एक ठग ने चंपारण रेंज के डीआइजी हर किशोर राय की फोटो और नाम का इस्तेमाल कर फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाई और लोगों से ठगी की. इस अपराधी को साइबर थाना की पुलिस ने राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्लीम खान जो अलवर जिले के रामगढ़ थाना के कोटा खूर्द गांव का रहने वाला है. साइबर थाना के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि आरोपी ने अपनी फर्जी फेसबुक आइडी से लोगों को मैसेज भेजकर यह झांसा दिया कि डीआईजी के एक मित्र, जो सेना के अधिकारी हैं, उनका स्थानांतरण हो गया है और वें अपना फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने के लिए तैयार हैं. इस बहाने उसने कई लोगों से ठगी की. इस मामले की शिकायत साइबर थाना में 12 नवंबर 2023 को दर्ज की गई थी. तकनीकी जांच के बाद पुलिस को पता चला कि फेक आइडी चलानेवाला राजस्थान में है. इसके बाद पुलिस टीम ने राजस्थान जाकर उसे गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने उसके पास से फर्जी आइडी बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए सिम कार्ड और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. डीएसपी ने कहा कि आरोपी को अब रिमांड पर लिया जाएगा और उससे और जानकारी जुटाई जाएगी. टीम में साइबर थाना के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार यादव और इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सिपाही शौकत अली, लक्ष्मण मूर्ति, अनंत कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel