10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में आधार सेंटर पर हुई छापेमारी

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र पर आधार बनाने की शिकायत पर नगर थाने की पुलिस ने नगर के रैन बसेरा स्थित आधार सेंटर पर छापेमारी की.

बगहा. फर्जी जन्म प्रमाण पत्र पर आधार बनाने की शिकायत पर नगर थाने की पुलिस ने नगर के रैन बसेरा स्थित आधार सेंटर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने आधार केंद्र के कर्मी को हिरासत में लिया. जिसे पूछताछ के बाद पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया. नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की सूचना मिली थी कि रैन बसेरा स्थित आधार सेंटर पर फर्जी जन्म प्रमाण प्रमाण पत्र के साथ-साथ आधार कार्ड भी बनाया जा रहा है. मिली सूचना के आलोक में वहां छापेमारी की गई. जहां से आधार केंद्र के कर्मी संजय कुमार को हिरासत में लेकर थाने लाया गया थाना में लाने के बाद कर्मी से पूछताछ के बाद पीआर बॉन्ड पर उसे रिहा कर दिया गया. नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. शीघ्र ही मामले में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. गौरतलब हो कि इससे पूर्व बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के नाम पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में उपाधीक्षक ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया था. जिस मामले में भी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel