पिपरासी.
वर्षों से बंद पड़ी छितौनी-तमकुही रेल परियोजना के शुरू होने पर इस परियोजना को शुरू कराने में अपनी महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए सोमवार को छितौनी बाजार में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. उक्त जानकारी देते हुए संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय सिंह, महामंत्री शैलेश यदुवंशी ने संयुक्त रूप से बताया कि बंद पड़ी रेल परियोजना को शुरू कराने में सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इसके फलस्वरूप पहले फेज में छितौनी से मधुबनी प्रखंड तक कार्य कराने के लिए विभाग के तरफ से 477 करोड़ रुपये आवंटन मिला हुआ है. इसको लेकर टेंडर भी निकाला जा चुका है. इस टेंडर में छितौनी से मधुबनी तक रेल लाइन के निर्माण, सिविल इंजीनियरिंग, विद्युतीकरण, सिगनलिंग कार्यों के लिए इंजीनियरिंग खरीद व निर्माण के निविदा निकाली गयी है. इसको लेकर गंडक पार के चारों प्रखंडों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों में खुशी है. बिहार-यूपी के सीमावर्ती लोगों द्वारा जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही उनसे परियोजना के निर्माण पूर्ण होने तक इसी तरह इस परियोजना के लिए अपने स्तर से प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा. वही समिति के महामंत्री शैलेश यदुवंशी ने बताया कि इस सम्मान समारोह में बिहार-यूपी के अधिक से अधिक लोग पहुंचे इसके लिए दोनों राज्यों के सीमावर्ती गांवों के लोगों को आमंत्रण दिया गया. इस दौरान पिपरासी प्रखंड के कतकी, बहरी स्थान, सितुहिया आदि गांवों का भ्रमण रविवार को किया गया. मौके पर पिपरासी भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, योगेश शर्मा, दिनेश पांडेय, मुकेश श्रीवास्तव, बृजेश तिवारी, कैलाश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

