9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्थानांतरण के बाद अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों ने शिक्षक को दी विदाई

स्थानीय प्रखंड स्थित डुमरी-भगड़वा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्षनही अवस्थिति रहमानपुर में कार्यरत शिक्षक के स्थानांतरण के उपरांत शुक्रवार की देर शाम विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

पिपरासी. स्थानीय प्रखंड स्थित डुमरी-भगड़वा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्षनही अवस्थिति रहमानपुर में कार्यरत शिक्षक के स्थानांतरण के उपरांत शुक्रवार की देर शाम विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान स्थानीय अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों ने शिक्षक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. वही मौके पर उपस्थित पूर्व मुखिया जगदीश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक राजीव कुमार शर्मा 21 जुलाई 2014 को विद्यालय में योगदान किए. योगदान के उपरांत वे अन्य शिक्षकों की तरह गांव से दूर रहना मुनासिब नहीं समझा. वे विद्यालय के सटे ही फूस के एक घर में रह आस-पास के बच्चों को विद्यालय समय अवधि के उपरांत भी मुफ्त में शिक्षा देते थे. वहीं गांव के विकास में लोगों के साथ मिलकर उचित और सराहनीय योगदान भी देते थे. इस कारण वे पंचायत में काफी चर्चित हो गए थे. वहीं मुखिया गुलाब चौहान ने कहा कि उनका स्थानांतरण उनके गृह प्रखंड लौरिया में हो गया है. इसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव के अभिभावकों में गम का माहौल था. लेकिन नौकरी के 11 वर्ष वे इस विद्यालय में एक शिक्षक के रूप में जो उनका योगदान रहा है वे हमेशा अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक रहेगा. इनके योगदान को देखते गांव के लोगों ने मिलकर विदाई समारोह का आयोजन किया, जो काफी सराहनीय कार्य रहा. यह अन्य शिक्षकों को भी प्रेरित करेगा कि वे कुछ बेहतर करे कि अभिभावक में उनकी पैठ बने. वहीं शिक्षक ने कहा कि जब वे योगदान किए तो पिछड़ा क्षेत्र और आवागमन में दिक्कत की बात सुन उन्हें लगता था कि कहां आ गए. लेकिन यहां के लोगों ने जो प्यार, सम्मान दिया वह हमेशा याद रहेगा. मौके पर उपप्रमुख रामदुलार चौहान, सरपंच प्रभु यादव, उदय चंद्र यादव, धनु यादव, शंकर चौधरी आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel