14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में बिजली उपभोक्ताओं को जानकारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मंगलवार को विभिन्न विद्युत कार्यालय में विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बगहा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मंगलवार को विभिन्न विद्युत कार्यालय में विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अवर प्रमंडल कार्यालय बगहा में इसका लाइव प्रसारण किया गया. कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु के द्वारा कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा कार्यालय समेत कुल 40 चयनित स्थलों पर विद्युत उपभोक्ताओं को सीएम का सीधा प्रसारण दिखाया गया. वही जदयू जिलाध्यक्ष सह एमएलसी भीष्म साहनी ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व के लालू शासन में बिजली कब आई कब चली गयी पता ही नहीं चलता था. मुख्यमंत्री के अगुवाई में घर-घर बिजली का कनेक्शन है. हवेलियों में पक्के मकान के साथ कच्चे घरों में भी बिजली 24 घंटा जल रही है. मुख्यमंत्री ने नई पहल करते हुए सभी उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट बिजली फ्री कर दिया है. यह बहुत अच्छी पहल है. वही बगहा विधायक राम सिंह ने कहा कि 2005 के पूर्व बिहार में जंगल राज था. बिजली कब आई गई पता ही नहीं चलता था. अपहरण का उद्योग फल फूल रहा था. विकास पुरुष नीतीश कुमार के द्वारा अपहरण उद्योग को बंद कराया गया. राज्य में शांति और सुशासन कायम किया गया. आप सभी उपभोक्ताओं को उपयोग के लिए 125 यूनिट बिजली फ्री कराई गई है, जो स्वागत योग्य है. वही वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह ने कहा कि 2005 का दौर याद कीजिए, जब बिजली आती ही नहीं थी. कुछ अमीरों के यहां बिजली कठपुतली हुआ करती थी. आज भवन हो, हवेली हो या कच्चे मकान झोपड़ी हो घर-घर बिजली मुहैया कराई गई है. आज बिहार में विकास ही विकास दिख रहा है. कार्यक्रम में सीनियर कमांडेंट अनिल कुमार वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, भूपेंद्र नाथ तिवारी, राकेश सिंह, दयाशंकर सिंह, उपसभापति रश्मि रंजन, ईओ सरोज कुमार बैठा, सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता, एमओ प्रतिमा श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि जीतन कुशवाहा, पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह, दीपक राही, पप्पू तिवारी मनोज सिंह, मोहन प्रसाद साहू, संजय यादव, अविनाश कुमार चौहान, कृष्ण मोहन साह, मो. गयासुद्दीन, रितु जायसवाल समेत अन्य सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता मौजूद रहे.

वाल्मीकिनगर प्रतिनिधि.

रा. उ. म. विद्यालय भेड़िहारी बंगाली कॉलोनी में विद्युत उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री द्वारा 125 यूनिट प्रतिमाह बिजली फ्री किए जाने से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई गयी. उन्हें बताया गया कि 125 यूनिट तक बिजली उपयोग करना पूरी तरह नि:शुल्क है. जबकि 125 फ्री यूनिट इस्तेमाल के बाद प्रति यूनिट 2 रुपया 45 पैसा की दर से उपभोक्ताओं को भुगतान करना होगा. इसके अलावा सोलर लाइट के बाबत भी ग्रामीणों को कैंप लगाकर जागरूक किया जा रहा है. वही लेखा पदाधिकारी सोमनाथ शाह ने बताया कि जो ग्रामीण बीपीएल श्रेणी में है, उनको सोलर का नि:शुल्क लाभ मिलेगा. जबकि आम उपभोक्ताओं को 70 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. शिविर में कार्यपालक सहायक कृष्ण मोहन कुमार, मानव बल हातिम अंसारी, लालबाबू चौधरी, शहाबुद्दीन अंसारी, सिकंदर कुमार समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

भितहा प्रतिनिधि.

रा. उच्च मा. विद्यालय बिनही सहित रा. उच्च मा. विद्यालय अजय नगर रेड़हा में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों की रही भारी भीड़. ग्रामीण मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित होकर उनकी बातों को सुने और जाने. वही बिहार सरकार के द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री होने से लोगों ने राहत की सांस ली है और इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. वही बीडीओ मनोज कुमार पंडित ने कहा कि यह सरकार की महत्वपूर्ण निर्णय है. इससे लोगों को काफी रियायत मिलेगी. इधर कनीय अभियंता आलोक कुमार ने बताया कि भितहा में करीब 90 प्रतिशत उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका 125 यूनिट से कम ही बिजली खपत होती है. जनसंवाद में जिला पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संजय निषाद, बिजली विभाग के बीसीएम राजा कुमार गौतम, अमरजीत कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.

हरनाटांड़ प्रतिनिधि.

प्रखंड बगहा दो अंतर्गत रा. उ. म. विद्यालय रामपुर तथा हरनाटांड़ बाजार में विद्युत कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को बिहार सरकार के 125 यूनिट फ्री बिजली की जानकारी उपलब्ध कराई गयी. इस दौरान कनीय अभियंता बब्लू महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देकर गरीब मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं के साथ अन्य लोगों के लिए बड़ी राहत दी है.

.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel