18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election : घर-घर इपिक पहुंचाने को रविवार को भी खुले डाकघर

घर-घर इपिक पहुंचाने के विशेष अभियान के तहत आज रविवार को भी जिलाभर के सभी डाक घर खुले रहे.

बेतिया . घर-घर इपिक पहुंचाने के विशेष अभियान के तहत आज रविवार को भी जिलाभर के सभी डाक घर खुले रहे.डाक अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने बताया कि विधान सभा के आम चुनाव 2025 की तैयारी के तहत मतदाताओं को फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र (इपिक कार्ड) समय पर उपलब्ध कराने के लिए डाक विभाग के सहयोग से चुनाव आयोग द्वारा विशेष अभियान चला रहा है. इसी अभियान को सफल बनाने के लिए रविवार की छुट्टी के बावजूद जिलेभर के डाकघर और विभागीय कार्यालय खुले हुए हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए शनिवार शाम और रविवार को कुल 259 बैग में कुल 69,158 इपिक के भेजे गए हैं.इनमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के नए मतदाताओं और संशोधित सूची में शामिल नामों के मतदाता पहचान पत्र शामिल हैं.डाक अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने बताया कि इस विशेष अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए डाक विभाग के द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है.ताकि जिले में पहुंची ईपिक को विभिन्न डाकघरों के माध्यम से संबंधित मतदाताओं तक पहुंचाया जा सके.डाक अधीक्षक ने बताया कि यदि किसी विधानसभा क्षेत्र के इपिक गलती से किसी अन्य क्षेत्र के बैग में पहुंच गए हों, तो उन्हें सही जगह तक पहुंचाने के लिए जिले में पदस्थापित छह डाक निरीक्षकों की टीम को जिले के छह जोन में बांट कर मिसिंग इपिक कार्ड को सही जगह पर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. डाक अधीक्षक ने यह भी बताया कि जिलेभर के डाक कर्मियों ने इपिक वितरण का कार्य पूरा होने तक काम में लगे रहने का निर्देश दिए गए हैं.इसके लिए प्रधान डाकघर से लेकर सभी लेखा और सभी शाखा डाकघरों को वार रूम के तर्ज पर काम करने का आदेश चुनाव आयोग के निर्देश पर डाक अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने जारी किया है.अभियान के बाबत डाक अधीक्षक ने बताया कि यह विशेष अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी योग्य मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए इपिक कार्ड संबंधित को मिल नहीं जाते हैं. डाक अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि इससे मतदाताओं को न केवल सुविधा होगी, बल्कि आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel