13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार माह में नहीं बना साढ़े तीन लाख की पुलिया, काम अधूरा

मनरेगा विभाग के कार्यों में लापरवाही से बरसात में किसानों को झेलनी पड़ रही है. सरकार ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके.

हरनाटांड़. मनरेगा विभाग के कार्यों में लापरवाही से बरसात में किसानों को झेलनी पड़ रही है. सरकार ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके. इसके लिए पुल पुलिया निर्माण पर लाखों रुपए खर्च कर रही है.ग्रामीणों को गांव से लेकर सरेह में बारिश के दौरान आवाजाही में होने वाली परेशानी से लोग को बच सकें.बगहा दो प्रखंड के भड़छी पंचायत अनर्गत वार्ड संख्या सात में विगत मार्च में एक पुलिया के योजना पर कार्य शुरू हुआ. जिसका बजट साढ़े तीन लाख रुपया निर्धारित है.चार-चार के इस पुलिया में दोनों तरफ 50-50 फिट का अप्रोच भी है.इतना सा काम में चार माह बीत गया और काम पूरा नहीं हुआ.जिसके परिणाम स्वरूप खेती के दिन में किसानों का आवागमन बंद हो गया है.रास्ता अवरुद्ध होने के चलते किसान अपने खेतों तक ट्रैक्टर व बैलगाड़ी आदि लेकर पहुंचने में असमर्थ साबित हो रहे हैं.किसानों की समस्या को लेकर मुखिया, बीडीसी सहित ग्रामीण स्तर के तमाम जनप्रतिनिधि भी किसानों की समस्या को लेकर ध्यान नहीं दे रहे हैं. विभागीय अनदेखी के कारण चार महीने में पुल आधा अधूरा पड़ा हुआ है.जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है.ग्रामीणों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पंचायत स्तर पर मनरेगा योजना तहत पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. जो आज संबंधित लोगों व विभागीय लापरवाही के कारण आधा अधूरा छोड़ दिया गया है.हम लोगों के लिए समस्या बना हुआ है सरेहो में आने जाने में हो रही परेशानी किसान अवधेश राय, चन्द्रदेव महतो, रघुवीर महतो, देवेन्द्र काजी , उदय नारायण महतो, विनय कुमार सोखईत, शंभु काजी, राजेश खतइत, बिकाऊ दहईत, लक्ष्मण प्रसाद, अजय किशोर, प्रमोद काजी, सुरेन्द्र काजी आदि ने बताया कि निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण सरेह में जाने आने में बहुत कठिनाइयों का झेलनी पड़ रही है.बगल से दूसरे किसान के खेतों से जाने पर फसल नुकसान हो रहा है.किसानों ने कहा कि अगर काम लंबा हो रहा तो कम से कम एक वैकल्पिक मार्ग बना देना चाहिए.सरेह जाने का रास्ता है तो वह पक्का होना आवश्यक नहीं है.अगर कच्चा भी होगा तो चलेगा बसर्ते आवागमन चालू रहना चाहिए. बोले पीओ मनरेगा विभाग की उदासीनता पुल निर्माण व रास्ता का संबंध में संबंधित पीओ संजीव कुमार राय ने जानकारी कर बताने का आश्वासन देकर 24 घंटे में भी जानकारी नहीं दें सके.वार्ड सदस्य व बीडीसी को लेकर पहले से ही ग्रामीणों का आरोप चल रहा है. इसी बीच संबंधित पीआरएस देवेंद्र नाथ ने बताया कि साढ़े तीन लाख के बजट का पुल मार्च से निर्माणाधीन है.लेकिन जल्द ही इसको पूरा कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel