8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये साल में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात होगी पुलिस

नेपाली क्षेत्र में जाकर शराब का सेवन करने वाले लोगों पर पुलिस अधीक्षक बगहा के दिशा निर्देश पर पुलिस की सख्त नजर रहेगी.

वाल्मीकिनगर. महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली वाल्मीकिनगर में नए साल का आगाज करने के उद्देश्य से आने वाले भारी संख्या में वैसे पर्यटकों का पिकनिक का मजा इस वर्ष खराब हो सकता है, जो अंगूर की बेटी के स्वाद के शौकीन है. नेपाली क्षेत्र में जाकर शराब का सेवन करने वाले लोगों पर पुलिस अधीक्षक बगहा के दिशा निर्देश पर पुलिस की सख्त नजर रहेगी. गंडक बराज पर पुलिस की टीम ब्रेथ एनालाइजर के साथ तैनात रहेगी. शराब पीने की पुष्टि होने के बाद पिकनिक का मजा खराब हो सकता है. वाल्मीकि की धरती पर पिकनिक मनाने वाले पर्यटक अंगूर की बेटी का स्वाद न चखे तो उनके लिए बेहतर सिद्ध होगा.

चप्पे-चप्पे पर तैनात होगी पुलिस

वाल्मीकिनगर में पिकनिक मनाने आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर पिकनिक स्थल गंडक बराज, सभी चौक चौराहा और मंदिरों के निकट पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. ताकि पर्यटक सुखद और खुशनुमा माहौल में बिना किसी बाधा के नए साल का आगाज कर सकें.

ट्रैफिक नियंत्रण के लिए वन वे होगा मार्ग

हजारों की संख्या में आने वाले चार पहिया और दो पहिया वाहनों के द्वारा जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसको लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तीन आरडी पुल से गंडक बराज जाने वाला मार्ग वन वे होगा. आने वाले पर्यटक थाना रोड से गंडक बराज की तरफ जाएंगे. जबकि उनकी वापसी कन्वेंशन सेंटर मार्ग से होगी.

वाहनों की निर्धारित स्थल पर होगी पार्किंग

वाल्मीकिनगर में नए वर्ष के अवसर पर हजारों की संख्या में चार पहिया वाहन आते हैं. जिनके द्वारा यत्र तत्र गाड़ी खड़ी करने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इस बिंदु को ध्यान में रखते हुए वाल्मीकिनगर पुलिस द्वारा गंडक बराज के निकट लव कुश पार्क निर्माण के लिए चयनित भूमि में सभी वाहनों की पार्किंग की जाएगी. यत्र तत्र वाहन पार्क करने वाले के विरुद्ध करवाई की जाएगी.

सादे लिबास में भी तैनात रहेंगे पुलिस बल

नए साल का अवसर पर विधि व्यवस्था निर्धारण के लिए वाल्मीकिनगर पुलिस द्वारा सभी स्थलों पर सादे लिबास में भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. ताकि प्रत्येक गतिविधि पर पुलिस की नजर बनी रहे. इस बाबत वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि पिकनिक मनाने आने वाले भारी संख्या में पर्यटकों को देखते हुए विधि व्यवस्था का सख्ती से निर्धारण किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel