मैनाटांड़. स्थानीय थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के पास बहने वाली त्रिवेणी केनाल में डूबने से एक 50 वर्षीय पोलदार की मौत हो गयी. घटना मंगलवार के अपराह्न का है. जानकारी के अनुसार मैनाटाड़ निवासी धुरेंद्र मांझी प्रखंड मुख्यालय में पोलदारी का काम करता था. मंगलवार की सुबह में भी धुरेंद्र मांझी प्रखंड मुख्यालय में पोलदारी का काम किया था, लेकिन अचानक वह दिन के अपराह्न से लापता हो गया, तबतक शाम को पता चला कि धुरेंद्र मांझी बसंतपुर बभनौली गांव के बीच नहर के सायफन में डूबे गया है. मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पर मैनाटांड़ पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन मंगलवार को शव नहीं मिल पाया. बुधवार के सुबह फिर काफी संख्या में लोग और स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे और शव की खोजबीन किया. खोजबीन के उपरांत शव को खोज लिया गया. उसके बाद शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया. मैनाटांड़ थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

