कुड़ियाकोठी में सभा के लिए तैयारी आरंभ बेतिया . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ नवंबर को प. चंपारण के दौरा पर होंगे. वे शहर से सटे चनपटिया प्रखंड के कुड़िया कोठी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर कुड़िया कोठी में जनसभा की तैयारी तेज हो गई है. कुड़ियां कोठी स्थित चनपटिया चीनी मिल के फार्म पर जोर शोर से काम चल रहा है. रविवार को सांसद डा. संजय जायसवाल ने अधिकारियों के साथ सभा स्थल का जायजा लिया. उनके साथ नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी, एडीएम राजीव रंजन सिन्हा, एसडीएम विकास कुमार, एसडीपीओ विवेक दीप आदि मौजूद रहे. भाजपा नेता रवि सिंह ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम के लिए सभा स्थल का चयन कर लिया गया है. मंच से कुछ दूरी पर चार हेलीपैड का निर्माण होगा. तीन हेलीकॉप्टर प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर और एक हेलीपैड मुख्यमंत्री की हेलीकॉप्टर उतरने के लिए बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मंच के पीछे ग्रीन रूम बनेगा. विगत दिनों हुई वर्षा के कारण मैदान में पानी लग गया है. दो सीवर सेक्शन मशीन से पानी निकाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

