नरकटियागंज. पहलगाम में आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर की धमक अभी रुका नहीं है. शुक्रवार को नरकटियागंज शहर हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, विश्व को बस एक संदेश, पाकिस्तान आतंकी देश के नारों से गूंज उठा. भाजपा की ओर से निकली तिरंगा यात्रा में एक किलोमीटर तक कार्यकर्ताओं और लोगों की भीड़ पूरे शहर को अपनी ओर आकर्षित करती रही. जगह जगह से भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में यात्रा में भाग लिया. तिरंगा यात्रा केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के नेतृत्व में निकली. इस दौरान खुद मंत्री कार्यकर्ताओं और लोगों की भीड़ को देख जोश में दिखे. तिरंगा यात्रा नगर के हरदिया चौक से निकलकर नगर का भ्रमण कर शहीद चौक पहुंची, जहां सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त किया. पहले हम दूसरे देश पर गोला बारूद पर निर्भर रहते थे, लेकिन आज अपने देश में ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण हो रहा है. आज दुनिया हमारी मिसाइल मांग रही है. उन्होंने खुले मंच से प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की कहा जब प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर से देशवासियों को गर्व कराया है. यह ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने रामचरितमानस को याद किया , कहा कि जब हनुमान ने माता सीता को सिंदूर लगाते देखा तो उनसे पूछा कि आप सिंदूर किसके लिये लगाती हैं तो माता सीता ने कहा कि भगवान राम को खुश करने के लिये. इस पर हनुमान ने भी अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया. वहीं ऑपरेशन सिंदूर चलाकर प्रधानमंत्री ने देश वासियों को गौरवान्वित किया. हमारी सेना ने शौर्य का परिचय दिया और ऑपरेशन के दौरान ये लगा कि साक्षात हनुमान मदद कर रहे हैं. उधर से जो भी हमले हो रहे थे, हमारे सैनिक उसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकियों का सफाया कर रहे थे. मंत्री श्री दुबे ने कहा अब यह देश पहले वाला देश नहीं है. पाकिस्तान अगर आतंकवाद का सफाया नहीं करता है तो उसका नामो निशान मिट जाएगा. हमें कोई छेड़ेगा तो हम छोड़ेंगे नहीं. आतंकवाद के लिये कहीं जगह नहीं है, अगर पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नही आया तो उसे पूरी दुनिया में कही जगह नहीं मिलेगी. वहीं तिरंगा यात्रा में अहम भूमिका निभाने वाले प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक रहा. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ नरकटियागंज विधान सभा के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. श्री मिश्र ने कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे के प्रति आभार जताया और कार्यकर्ताओं को सहयोग के लिये धन्यवाद दिया. सभापति उपसभापति समेत कार्यकर्ता रहे शामिल तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभापति रींना देवी, उप सभापति पूनम देवी, भाजपा के वरीय नेता हरिशंकर प्रसाद, अर्जुन सोनी, पवन वर्मा, राजेश जायसवाल, आकाश श्रीमुख, रेणु देवी,जूही यास्मीन,उमेश तिवारी, मनोज दुबे, मदन तिवारी, कृष्णा शुक्ल, गोविंद कुमार,मंडल अध्यक्ष रंजन ओझा, चंदू तिवारी, बल्लू तिवारी, पार्षद कृष्णा प्रसाद देवीलाल, सोनू दास, मोहम्मद कयामुद्दीन, संतोष राज, सत्यम श्रीवास्तव, समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

