वाल्मीकिनगर.
वीटीआर वन प्रमंडल दो के अंतर्गत विवादित सुस्ता की सीमा से लगे भारतीय वन क्षेत्र में एसएसबी 21 वीं वाहिनी ठाडी बीओपी के अधिकारियों तथा जवानों ने वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के अधिकारियों एवं वन कर्मियों से समन्वय स्थापित कर रविवार की संध्या ठाडी से लेकर रोहुआ नाला के वन क्षेत्र में संयुक्त गश्ती किया. यह गश्ती सीमा से सटे वन क्षेत्र में वन तस्करों तथा शिकारियों पर अंकुश लगाने तथा वन क्षेत्र में वन अपराधियों के अनाधिकृत प्रवेश को रोकने के उद्देश्य से किया गया. वाल्मीकिनगर रेंजर के निर्देश पर किए गए संयुक्त गश्ती में एसएसबी तथा वन कर्मियों ने ठाडी से लेकर रामपुरवा तक पैदल मार्च करते हुए वन क्षेत्र का मुआयना किया. वही रेंजर अमित कुमार ने बताया कि बरसात के दौरान वन क्षेत्र में वन तस्करों के द्वारा अवैध पातन कर बहुमूल्य लकड़ी का चोरी, तस्करी करने के साथ ही जंगली जानवरों का शिकार करने की कोशिश किया जाता है. इसलिए वन अपराधियों के गतिविधियों पर लगाम लगाने तथा वनों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर वन कर्मियों द्वारा एसएसबी के जवानों के साथ गश्ती अभियान चलाया जाता है. गश्ती में एसएसबी के उप निरीक्षक महेश कुमार गहलोत, अशोक कुमार, प्रदीप शर्मा, अजीत विश्वकर्मा, एम रोए राउते तथा वन विभाग के तरफ से वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के वनपाल साधु दास, वनरक्षी शुभम कुमार, टाइगर टेकर अमरेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मणि भूषण कुमार, विजय गुप्ता आदि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

