मैनाटांड़ . 31 अक्टूबर को बलथर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती मनायी जायेगी. जयंती को भव्य तरीके से मनाने को लेकर मैनाटाड़ में नरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में पटेल सेवा समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पटेल जयंती को भव्य तरीके से मनाया जायेगा. सिकटा मैनाटाड़ के प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित करने का फैसला किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुये नरेंद्र प्रसाद ने कहा कि कार्यक्रम के पहले चरण में बलथर चौक स्थित सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. उसके बाद बलथर औद्योगिक क्षेत्र में एक सभा का आयोजन किया जायेगा. सभा में लौह पुरुष पटेल जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए तो उसे समय आत्मसात करने का संकल्प भी लिया जायेगा. बैठक में नरेंद्र प्रसाद, मुकेश पटेल,अनिल पटेल,अमरेश पटेल, मनोज कुमार पटेल,जटाशंकर पटेल, सरफुद्दीन आलम,शंभू प्रसाद,अक्षय कुमार आदि मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

