नरकटियागंज. शिकारपुर थाना के पचमवा चौक पर मंगलवार को ईट लदे ओवरलोड ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई.मृतक की पहचान फुलवरिया गाव निवासी रामजी चौधरी के पुत्र राकेश कुमार उर्फ भुअर 12 वर्ष के रूप में की गई है. छात्र अपने घर फुलवरिया से पिड़ारी गांव साइकिल से पढ़ने जा रहा था. स्कूल जाने के दौरान वह पचमवा चौक पर कुछ सामान खरीदने गया. इसी बीच ईट लदे तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया.जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद दोनों को एक कमरे में बंधक बना दिया. घटना की सूचना मिलते ही शिकारपुर पुलिस टीम पचमवा चौक पहुंची और ट्रैक्टर चालक और खलासी को मुक्त कराने और शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को रोक दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह सदल बल घटना स्थाल पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर बंधक बने दोनों युवकों को बाहर निकाल हिरासत में ले लिया और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया.थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि स्कूली बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है. ग्रामीणों से मुक्त कराए गए दो युवकों से पूछताछ की जा रही है वे ईंट ढोने वाले बताए जा रहे हैं. छात्र की मौत के बाद आक्रोशित हो उठे ग्रामीण पचमवा चौक पर ओवरलोड ईंट लदे ट्रैक्टर को तेज गति से चलाने और राकेश को कुचलने के बाद आसपास के ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. ग्रामीणों ने पहले ट्रैक्टर पर बैठे दो युवकों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने लगे. हालांकि पकड़े गए दो लोगों में एक मजदूर है, जो ईंट ढोने का काम करता है. जबकि ट्रैक्टर यूपी का बताया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यूपी से भारी मात्रा में इंट पंचमवा, नौतनवा आदि क्षेत्रो में सप्लाई करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि एक ट्रैक्टर टेलर पर चार से पांच हजार ईंट लादी जाती है और बेरोकटोक यह धंधा जारी है. कोई पूछनेवाला तक नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

