10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिसवा-बसंतपुर में किसान गोष्ठी का आयोजन, सुनी गयी किसानों की समस्याएं

किसान गोष्ठी का आयोजन किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष विमलेंदु उर्फ मुन्ना सिंह और प्रदेश महासचिव डॉ. अभिषेक मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया.

बगहा. बगहा एक प्रखंड के सिसवा-बसंतपुर पंचायत में किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ (जदयू) द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष विमलेंदु उर्फ मुन्ना सिंह और प्रदेश महासचिव डॉ. अभिषेक मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिसकी जानकारी सभी किसानों को होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. वहीं सभा में किसानों की समस्याओं से भी अवगत हुए कुछ किसानों ने गन्ने के सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाने की बात कही. साथ ही फसल के खरीद में परेशानियों की बात कही. जिस पर तुरंत समाधान मिल जाने का आश्वासन दिया गया. साथ ही प्रदेश महासचिव डॉ. अभिषेक मिश्रा ने बताया कि हम लोग पूरे बगहा जिला के हर एक पंचायत में किसानों के हित के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और किसानों की समस्याओं को सुना जा रहा है. सरकार की तरफ से किसान उपेक्षाओं का दंश झेल रहे थे. लेकिन आज की नीतीश सरकार में हर एक वर्ग सरकार की सुविधाओं का लाभ ले रहा है. कार्यक्रम के सिसवा-बसंतपुर के मुखिया प्रतिनिधि अभिनंदन कुमार, प्रखंड अध्यक्ष शैलेश कुमार, प्रखंड कमेटी के सदस्य गोविंद कुमार दुर्गेश कुमार मोतीलाल राम को बेहतर काम के लिए सम्मानित किया गया. मौके पर जीरा देवी, मालती देवी, जितेंद्र कुमार, बद्री साह, सवारु यादव आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel