बेतिया. शिक्षा विभाग ने चालू सत्र 2025-26 के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन वेरिफिकेशन में तेजी लाने का आदेश जारी किया गया है.लाभुक क्षेणी के छात्रों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि उनके बैंक खाते आधार से लिंक हों, क्योंकि संबंधित छात्रवृत्ति का भुगतान सीधे बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजा जाना है. वेरिफिकेशन प्रक्रिया तेज करने के लिए जारी विभागीय आदेश के आलोक समग्र शिक्षा की डीपीओ गार्गी कुमारी के निर्देश पर 20,21 और 22 नवंबर को प्रखंड वार कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया है.जिसके आलोक में शनिवार को बगहा, सिधाव, सिकटा,योगापट्टी,भितहा, रामनगर अंचल क्षेत्र के प्लस टू स्कूलों के प्रधानाध्यापक गण की कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें उपरोक्त प्रखंडों के कुल 30,541 लक्षित छात्र छात्राओं के आधार नंबर और बैंक खाते से लिंक करने और अपने दस्तावेज़ों को तुरंत सत्यापित करवाना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

