24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल पुलिस ने ड्रग्स हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

पड़ोसी देश नेपाल के सीमावर्ती नवल-परासी जिला के रामग्राम नगरपालिका के वार्ड 9 कर्मेनी स्थित एक धर्मशाला से नेपाल में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित ड्रग्स हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

वाल्मीकिनगर. पड़ोसी देश नेपाल के सीमावर्ती नवल-परासी जिला के रामग्राम नगरपालिका के वार्ड 9 कर्मेनी स्थित एक धर्मशाला से नेपाल में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित ड्रग्स हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस कार्यालय नवल-परासी के सूचना अधिकारी वीर दत्त पंत ने बताया कि जिला पुलिस कार्यालय को गुप्त रूप से सूचना प्राप्त हुआ था कि कर्मेनी स्थित धर्मशाला में कुछ लोगों द्वारा प्रतिबंधित ड्रग्स का कारोबार किया जा रहा है. सूचना प्राप्त होते ही जिला पुलिस कार्यालय तथा ग्रैमी पुलिस चौकी के जवानों के साथ संयुक्त रूप से मिलकर धर्मशाला में छापेमारी किया गया. धर्मशाला में तलाशी के दौरान धर्मशाला का देखरेख करने वाला कर्मेनी निवासी 48 वर्षीय सुरेंद्र राम के बिस्तर के नीचे छिपाकर रखा गया हेरोइन ड्रग्स का 50 पुड़िया बरामद हुआ. बरामद ड्रग्स का तौल करने पर उसका वजन 46 ग्राम निकला. जिसके पश्चात सुरेंद्र राम को हिरासत में ले लिया गया. नेपाल पुलिस द्वारा सुरेंद्र राम से बरामद ड्रग्स से संबंधित पूछताछ किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel