20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जच्चा बच्चा मौत मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिछले दिनों एक अवैध नर्सिंग होम में जच्चा बच्चा की ऑपरेशन के दौरान हुई मौत मामले में नगर थाना की पुलिस ने एक और नामजद अभियुक्त को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है.

बगहा. पिछले दिनों एक अवैध नर्सिंग होम में जच्चा बच्चा की ऑपरेशन के दौरान हुई मौत मामले में नगर थाना की पुलिस ने एक और नामजद अभियुक्त को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जच्चा बच्चा मामले में पूर्व में ही निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर मनोज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस मौत मामले में प्रसूता के पिता के द्वारा थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गिरफ्तार नामजद अभियुक्त व डॉक्टर के भाई श्रवण यादव को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत बगहा भेजा जा रहा है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रसूता के पिता ने दिए गए आवेदन में फर्जी नर्सिंग होम के डॉक्टर व उसके भाई, ममता समेत चार लोगों को नामजद करते हुए अन्य कुल नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है उन्होंने बताया कि जल्द ही शेष बचे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.आशा और ममता में नहीं हो है सुधार

बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के आशा और ममता द्वारा आज भी गरीब असहाय मरीजों को आज भी बहला फुसलाकर विभिन्न प्राइवेट अस्पताल में ले जाया जा रहा है. लेकिन कोई रोक टोक नहीं है. इस घटना के बाद चौक चौराहों पर चर्चा का विषय बना हुआ है. सवाल उठता है कि अगर इन लोगों पर प्रशासन द्वारा रोक नहीं लगाया गया तो और जच्चा बच्चा की मौत हो सकती है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel