16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले फेज में सूबे के 10 हजार गन्ना की खेती करने वाले किसानों के खाते में पहुंचा एक करोड़

गन्ना उद्येग विभाग की ओर से सूबे के किसानो को 10 रुपये प्रति क्विवंटल अतिरिक्त गन्ना मूल्य भुगतान करने का सिलसिला शुरू हो गया है.

नरकटियागंज . गन्ना उद्येग विभाग की ओर से सूबे के किसानो को 10 रुपये प्रति क्विवंटल अतिरिक्त गन्ना मूल्य भुगतान करने का सिलसिला शुरू हो गया है.पहले फेज में सूबे के 10 हजार किसानो के खाते में अब तक 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. किसानों के खाते में राशि भेजे जाने के बाद जहां किसान गदगद हैं . वही विभाग की ओर से भी पहल तेज कर दी गयी है. जिले की चीनी मिलों में 10 रुपये अतिरिक्त गुन्ना भुगतान की समीक्षा को लेकर न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स नरकटियागंज पहुंचे संयुक्त ईखायुक्त जयप्रकाश नारायण सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गन्ना उद्योग विभाग के सचिव के निर्देश के आलोक में 25 फरवरी तक चीनी मिलों को गन्ना की आपूर्ति करने वाले किसानों के भुगतान की एडवाइस भेजने का निर्देश दिया गया था. इसमें सूबे के सभी 11 चीनी मिलो के ईख पदाधिकारी को एडवाइस बना कर भेजे जाने का निर्देश दिया गया. भुगतान को लेकर उन किसानों को शामिल करना है जिनका गन्ने की आपूर्ति का भुगतान चीनी मिलों की ओर से कर दिया गया है. भुगतान की एडवाइस प्राप्त होने के बाद 28 फरवरी तक सूबे की सभी चीनी मिलों के करीब 10 हजार किसानों के खाते में अब तक 1 करोड़ की राशि भेज दी गयी है. उन्होंने बताया कि सूबे की सभी चीनी मिलों के प्रबंधकों को एक सप्ताह के अंदर भुगतान से संबधित एडवाइस संबंधित ईख पदाधिकारियों को भेजने का निर्देश दिया गया है. ताकि बाकि बचे किसानों को भुगतान किया जा सके. सुयंक्त ईखायुक्त ने बताया कि चंपारण में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने 10 रुपये प्रति क्विवंटल अतिरिक्त गन्ना मूल्य भुगतान की घोषण की थी. घोषणा के बाद ईखायुक्त बिहार सरकार के दिशा निर्देश में सूबे की चीनी मिल प्रबंधकों के साथ भुगतान को लेकर लगातार समीक्षा की गयी और अब तक 10 हजार किसानों को लाभ दे दिया गया है. मौके पर ईख पदाधिकारी रेमंत झा, चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष चन्द्रमोहन, कार्यपालक उपाध्यक्ष राजीव कुमार त्यागी, कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना अनुसंधान पीके गुप्ता आदि मौजूद रहे. सूबे के 11 चीनी मिलों के लिए गन्ना उद्योग विभाग ने पहले चरण में की 20.86 करोड़ की राशि स्वीकृत गन्ना उद्योग विभाग की ओर से सूबे की 11 चीनी मिलो को 10 रुपये अतिरिक्त भुगतान को लेकर राशि की स्वीकृति भी कर दी गयी है. संयुक्त इंखायुक्त जयप्रकाश नारायण सिंह ने बताया कि बजाज सुगर मिल्स प्रतापपुर के लिए 1.59 लाख. विष्णु सुगर मिल्स गोपालगंज को 89.95 लाख, भारत सुगर मिल्स सिधवलिया 1.79 करोड़ एचपीसीएल सुगौली 1.26 करोड़, हसनपुर सुगर मिल्स 2.59 करोड़ तिरूपति सुगर मिल्स बगहा 4.48 करोड़ हरीनगर सुगर मिल्स4.77 करोड़ न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स नरकटियागंज 2.30 करोड़, एचपीसीएल लौरिया 1.11 करोड़ मझौलिया सुगर मिल्स2.18 करोड़ और रिगा सुगर मिल्स को 1.6 लाख की राशि विभाग की ओर से स्वीकृत की गयी है. विभाग की ओर से अभी तक करीब 20 करोड़ 86 लाख 53 हजार 700 राशि स्वीकृत की जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें