वाल्मीकिनगर. स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की शाम तीन लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि विशेष छापेमारी अभियान में निकले पुअनि शमीम अहमद को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के समीप धनैया टोला में एक व्यक्ति शराब लेकर जा रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी की गयी. जहां एक व्यक्ति को तीन लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी पहचान योगापट्टी थाना के हरपुरवा निवासी विजय धांगड़ के रूप में की गयी है. युक्त व्यक्ति अपने बहनोई के घर वाल्मीकिनगर आया था. गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत थाना में कांड संख्या 164/25 दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
शराब के नशे में हंगामा करते दो गिरफ्तार
नि:शुल्क जांच शिविर में 150 मरीजों की हुई जांच
बगहा. फैटी लीवर का नि:शुल्क जांच शिविर आयुष्मान हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर पारस नगर में 150 मरीजों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा किया गया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ. कुमार मनीष ने बताया कि लोगों को जानकारी दिया कि आज के समय में यह आम बीमारी जो बच्चो, युवा, बुजुर्ग सभी को तेजी से अपना शिकार बना रहा हैं और उस बीमारी का नाम फैटी लीवर है. लीवर शरीर का सबसे जरूरी अंग हैं. जिसका शरीर में बहुत ही अहम भूमिका है. इसकी जांच में करीब पांच हजार का खर्च होता है, जो इस कैंप में नि:शुल्क किया गया. मौके पर इल्लू सरावगी, जदयू नेता वीरेंद्र कुशवाहा, विनोद यादव, नंद किशोर नथानी, राकेश कुशवाहा, ब्रह्मदेव यादव, अशोक मिश्रा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

