बेतिया. नगर थाना की पुलिस ने शहर के कमलनाथ नगर निवासी अभिषेक द्विवेदी को गिरफ्तार किया है. उस पर फेसबुक लाइव के माध्यम से मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक को गाली देने और महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के आरोप है. इस मामले में साइबर थाना की पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दी है. अभिषेक की गिरफ्तारी मंगलवार को उसके घर से हुई. साइबर थाना के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि अभिषेक द्विवेदी को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ अखिलेश सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराया है. उसपर फेसबुक पर लाइव होकर जनप्रतिनिधियों और महिलाओं के विरुद्ध गाली गलौज करने, अश्लील और आपत्तिजनक बातें प्रसारित करने का आरोप है. बता दें कि अभिषेक द्विवेदी ने फेसबुक पर लाइव होकर मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक और महिलाओं के खिलाफ गाली गलौज, अश्लील हरकत और और मर्यादित टिप्पणी किया था. इसका वीडियो प्रसारित होने के बाद सांसद डा. संजय जायसवाल के पीए अखिलेश सिंह ने साइबर थाना में 18 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई थी. कांड दर्ज होने के बाद पुलिस तकनीकी अनुसंधान के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक द्विवेदी को गिरफ्तार कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

