बगहा. पुलिस केंद्र बगहा में मंगलवार को पुलिस मेंस एसोसिएशन के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गयी. इसकी जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव पदाधिकारी सह पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस मेंस एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्यता एवं पदाधिकारियों के चुनाव के लिए 10 दिसंबर तक नामांकन प्रक्रिया चली. केंद्रीय सदस्य के पद पर दो अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन किया गया था, जबकि शेष सभी पदों पर एक-एक नामांकन प्राप्त हुआ था. उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित थी, जिसमें केंद्रीय सदस्य पद के एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन के सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ. निर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष पद पर परितोष कुमार यादव, सचिव सह मंत्री पद पर हरे कृष्णा पासवान, कोषाध्यक्ष पद पर संजीव कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष पद पर राम सिंह एवं सूर्यदेव कुमार, संयुक्त मंत्री पद पर रौशन कुमार, केंद्रीय सदस्य पद पर प्रेमचंद कुमार तथा अंकेक्षण पद पर रोकसर अहमद निर्वाचित हुए. गौरतलब है कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष परितोष कुमार यादव इससे पूर्व भभुआ में भी पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर रह चुके है. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली तथा पुलिसकर्मियों के हित में ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

