मधुबनी. स्थानीय प्रखंड अंतर्गत गोबरहिया गांव में ग्लोरी ऑफ गॉड ब्लेस सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय एकता विराट दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह आयोजन समाजसेवी बिहारी राम तथा उनकी पत्नी स्व. ज्ञांती देवी की स्मृति को समर्पित था. दंगल को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे कार्यक्रम स्थल में उत्साह का माहौल बना रहा. गुरुवार को आयोजित इस दंगल का संचालन नशा मुक्ति केंद्र के संचालक तथा समाजसेवी पास्टर राजकुमार द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्थानीय पहलवानों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल के दर्जनों नामी पहलवानों ने भाग लिया. विशेष बात यह रही कि आधा दर्जन से अधिक महिला पहलवानों ने भी दमखम दिखाकर दर्शकों की तालियां बटोरी. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ यूपी के कई राजनीतिक प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दूधनाथ कुशवाहा, वकील मसीह, मनीर अंसारी, सगीर अंसारी, शहीद अंसारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. पास्टर राजकुमार ने कहा कि माता-पिता का ऋण कोई भी संतान कई जन्मों में भी नहीं चुका सकती. उन्हीं की प्रेरणा से इस भव्य दंगल का सफल आयोजन संभव हो पाया है. उन्होंने बताया कि मानवता की सेवा करना ही उनका पहला लक्ष्य है. यह दंगल न केवल खेल को बढ़ावा देता है, बल्कि सामाजिक एकता और सद्भावना का भी संदेश देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

