बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले की नौतन विधानसभा से चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए नारायण प्रसाद को एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में स्थान मिला है. उन्होंने नई सरकार के गठन के साथ ही मंत्री पद की शपथ ली. जिले से इस बार मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले वें एकमात्र चेहरे हैं. इससे पहले वर्ष 2021 के मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें पर्यटन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल के करीबी नेताओं में शामिल नारायण प्रसाद राजनीति में सहज-सुलभ छवि रखने वाले नेता माने जाते हैं. वर्ष 1958 में जन्मे प्रसाद ने 1988 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेकर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. शुरुआती दौर में उन्हें पार्टी संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिलीं. 1990 में नौतन प्रखंड अध्यक्ष और 1993 में जिला महामंत्री बनाए गए. पार्टी टिकट वितरण में उपेक्षा महसूस करने के बाद उन्होंने 2005 में बसपा का दामन थामा और विधानसभा चुनाव लड़ा, हालांकि सफलता नहीं मिली. इसके बाद पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाई और जिला परिषद सदस्य चुने गए. वर्ष 2009 के उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी के रूप में उन्होंने नौतन से पहली बार जीत हासिल की. 2010 में वे लोजपा टिकट पर चुनाव लड़े, पराजित हुए. 2015 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में उन्होंने जोरदार वापसी की और जीत दर्ज की. 2020 के चुनाव में भी उन्होंने विजय हासिल की और पार्टी का भरोसा बनाए रखा. 2020 की नीतीश सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान 2021 में पहली बार मंत्री बनने के बाद गठबंधन परिवर्तनों के चलते एक अवधि के लिए वें मंत्रिमंडल से बाहर रहे, लेकिन इस बार फिर जनता के समर्थन और पार्टी के विश्वास पर खरे उतरते हुए मंत्री बने हैं. —— नौतन ने मुख्यमंत्री से लेकर तीन मंत्री को दिया प्रतिनिधित्व आजादी के बाद नौतन विधानसभा की राजनीतिक यात्रा भी गौरवशाली रही है. इस क्षेत्र से पहले केदार पांडेय ने प्रतिनिधित्व करते हुए बिहार का मुख्यमंत्री बनने का सम्मान पाया. वर्ष 2005 में बैद्यनाथ प्रसाद महतो को ग्रामीण विकास मंत्री बनाकर नौतन का कद बढ़ाया गया. अब नारायण प्रसाद इस श्रृंखला के तीसरे ऐसे विधायक हैं जिन्हें मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है, और वें दूसरी बार मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं. —————- नारायण के मंत्री बनने से एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह नौतन. नारायण प्रसाद के मंत्री बनने से एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह है. पूर्व प्रमुख श्रीकांत सिंह, मंडल अध्यक्ष देवी दयाल प्रसाद, छोटेलाल कुशवाहा, अवधकिशोर सिंह, सुरेश चौधरी, नीरज उर्फ बबलू, चंद्रमा सिंह, पप्पू सिंह, नागेंद्र राव, हृदयानंद सिंह, बिरेंद्र सिंह और पप्पू सिंह समेत अनेक नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

