नरकटियागंज. प्रखंड सभागार में सोमवार को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ सुपरवाइजरों की विशेष बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ सूर्य प्रकाश गुप्ता ने की. निर्वाची पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित बीएलओ व सुपरवाईजर को निर्देश दिया. कहा कि मतदाता विशेष सर्वेक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.एसडीओ ने स्पष्ट किया कि सभी बीएलओ अपने आवंटित क्षेत्र में गणना प्रपत्र (एन्युमरेशन फॉर्म) के साथ ही जाएंगे और जन्म तिथि के आधार पर तीन श्रेणियों में दस्तावेजों की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सर्वेक्षण नहीं कराने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित कर दिया जाएगा. बैठक में उपस्थित बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने कहा कि गहन पुनरीक्षण कार्य को तय समयसीमा में पूरा करना सभी की जिम्मेदारी है. बैठक में सीओ सुधांशु शेखर, आरओ अशोक कुमार, बीइओ राजेश कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं बीएलओ सुपरवाइजर अनिल कुमार, सुनील कुमार, विवेक कुमार यादव, राहुल रंजन, अभिषेक भारती, सतीश कुमार, अर्थेश कुमार, अयंक कुमार सिंह, बाबुराम जी, मनीष कुमार, बिरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

