22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्दी का भोज खाने गये दिनेश कुशवाहा की गला रेत कर हुई निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बीती रात धनहा थाना अंतर्गत खलारी टोला में शादी में हल्दी रस्म की भोज खाने गए एक युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.

बगहा/मधुबनी. बीती रात धनहा थाना अंतर्गत खलारी टोला में शादी में हल्दी रस्म की भोज खाने गए एक युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर बगहा जेल भेज दी है. वही मृतक दिनेश कुशवाहा का छोटा भाई गुड्डू कुशवाहा ने बताया कि दूर के रिश्ते में मामा के घर शादी में हल्दी के दिन रात में भोज खाने दिनेश अपने दोस्त के साथ मामा प्रहलाद कुशवाहा के घर गया था. जहां उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गयी. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी कर ली गयी है और जेल भेज दिया गया. एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर यह घटना घटित हुई है. गिरफ्तार आरोपित ने प्रेम प्रसंग की बात कबूल की है. उसे गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया और उन्होंने तुनियहवा निवासी मृतक दिनेश कुशवाहा के घर के आस पास व घटनास्थल पर पुलिस को कैंप भी करने का निर्देश दिया है. हल्दी की भोज खाना दिनेश को पड़ा महंगा, गंवानी पड़ी जान मुसहरी टोला निवासी व मृतक के ससुर बनासी महतो ने बताया कि 10 बजे रात में हल्दी की भोज खाने मेरा दामाद प्रहलाद कुशवाहा के घर गए थे. उन्होंने बताया कि पिछले साल 15 मई 20 23 को सादी हुई थी. आज एक साल पहले हुई थी. उन्होंने बताया कि मृतक मधुबनी चौक पर मां लक्ष्मी मोबाइल केयर के संचालक थे. मृतक दिनेश कुशवाहा की पत्नी चांदनी देवी छह माह का गर्भवती है. लाठी हवा कब्रिस्तान अपराधी का सेफ जोन जीरा भवानी मार्ग से लेकर लाठी हवा कब्रिस्तान तक अपराधी का यह एक सेफ जोन हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि रात के पुलिस गश्ती दल नही आती है. इसलिए बेखौफ अपराधी खाने पीने से लेकर अपराध की घटना को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ते. वहीं ग्रामीण का कहना है की रात की गश्ती बढ़ा दी जाए. तो कुछ हद तक काबू पाया जा सकता है. बोले थानाध्यक्ष इस बाबत धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेज दिया गया है. वहीं एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा गया. आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें