योगापट्टी. थाना क्षेत्र के एक गांव के घर के उत्तर दिशा में शौच करने गई एक नाबालिग लड़की का शादी की नीयत से अपहरण कर लेने की मामला में चार लोगों पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है. अपहृता के पिता ने योगापट्टी थाने में आवेदन देकर गांव के ही छोटू मुखिया, वीर मुखिया लालसा देवी, वशिष्ठ कुमार, गुड्डू मुखिया पर शादी की नीयत से घर के उत्तर दिशा में शौच करने गई थी, तभी बाला फुसलाकर शादी की नीयत से अपहरण करके फरार हो गए हैं. जानकारी मिली तो छोटू मुखिया के दरवाजे पर पहुंचकर पूछताछ किया गया तो एकजुट होकर मेरे साथ गाली गलौज किया गया और मारपीट करने पर उतारू हो गए. थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि अपहृत लडकी के पिता के आवेदन पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल मे लग गई है. वहीं उन्होंने बताया कि लड़की के बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है