मैनाटांड़. पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की का शादी के नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया है. इसमें तीन लोगों पर केस दर्ज हुआ है. अपहृत लड़की के पिता ने आवेदन देकर सुखदेव दास पर अपनी पुत्री को शादी के नीयत से भगा लेने का आरोप लगाया है. वहीं दर्ज प्राथमिकी में अपहर्ता के बारे में पूछने पर मदन दास और सोनिया देवी पर गाली देने और मारपीट कर भगा देने की बात कही गयी है. पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि केस दर्ज कर अपहृत युवती की बरामदगी और नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है