वाल्मीकिनगर. विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर वाल्मीकिनगर स्थित गोल चौक उद्यान में प्रगाश इकोलॉजिकल ग्रीन वे फाउंडेशन के तत्वावधान में पौधारोपण सह जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत सर्वप्रथम राष्ट्रगान से की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. जिसमें स्थानीय विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह, उमेश श्रीवास्तव, राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षक मोहन श्रीवास्तव, एसएसबी के सहायक अवर निरीक्षक हरीश चंद्र सिंह, रेंजर श्रीनिवासन नवीन, जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष लड्डू उर्फ बृजेश शर्मा, सेंट जेवियर विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया. इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने हेतु बच्चों द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकाली गयी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरते हुए वाल्मीकिनगर स्थित सभागार में समाप्त हुई. रैली में “हमारा एक ही नारा हो-हरित विश्व हमारा हो” और “पर्यावरण की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे, हम करेंगे” जैसे नारे गूंजते रहे. जिनसे नगर वासियों को पर्यावरण के प्रति अपनी भूमिका स्पष्ट करने का संदेश मिला. कार्यक्रम में वाल्मीकिनगर क्षेत्र को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त घोषित कराने हेतु विधायक को एक ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही प्लास्टिक के विकल्प के रूप में कपड़े के झोले उपस्थित लोगों के बीच वितरित किए गए. जिससे जनमानस को पर्यावरणीय विकल्पों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके. मौके पर मनोज कुमार, अजय झा, रोहित कुमार, मनीष कुमार, बृजेश शर्मा, अंकित कुमार, मोहम्मद फिरोज, अनुराग राय, चंदन श्रीवास्तव, सुनील कुमार, अधिश्री झा आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है