वाल्मीकिनगर.
थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने थाना क्षेत्र के सभी सीएसपी संचालकों के साथ बैठक की. इस दौरान थानाध्यक्ष ने सुरक्षा के मद्देनजर कई जानकारियां ली तथा कई दिशा निर्देश भी दिए. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीएसपी विजिट के दौरान सेंटर पर कई कमियां पाई गयी है. इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. जैसे लोहे का ग्रिल लगाना, सीसीटीवी कैमरे का डायरेक्शन अंदर और बाहर रखने, 50 हजार रुपये से ज्यादा बैंक से निकासी या जमा करने की सूचना पुलिस को देने की बात कही गयी है. वहीं आने जाने वाले लोगों पर नजर रखने की भी बात कही गयी. सीएसपी संचालक अगर ऑपरेटर रखते है तो उसका पुख्ता जानकारी पता और फोटो का प्रोफाइल बना कर रखें, ताकि समय पर काम आवे. अगर महिला ऑपरेटर रखते हैं तो उसे अकेले नहीं छोड़े. किसी व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध लगे तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें. उन्होंने कहा कि दोबारा विजिट के दौरान अगर सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी दिखी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

