बगहा. आगामी 26 से 28 मई तक आयोजित होने वाले आयुष्मान कार्ड शिविर को लेकर शनिवार को बगहा दो प्रखंड कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ बिडडू राम ने की. जिसमें प्रखंड स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया.बैठक में प्रखंड दो शिक्षा पदाधिकारी फूदन राम, अतिरिक्त शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार यादव, बीएओ, पंचायती राज पदाधिकारी समरेंद्र कुमार, बीपीएम समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस अवसर पर बीडीओ ने सभी अधिकारियों को शिविर की तैयारी में सक्रिय रूप से जोड़ने का निर्देश दिया.बीडीओ ने कहा कि आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लगने वाले इन शिविरों का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ दिलाना है. उन्होंने पंचायतवार शिविरों के सफल आयोजन पर बल देते हुए कहा कि हर पंचायत भवन में शिविर लगाकर पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे.बीडीओ ने निर्देशित किया कि आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, विकास मित्र और ऑपरेटरों के सहयोग से शिविर को सुचारू रूप से संचालित किया जाए. लाभार्थियों को आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ लाने के लिए जागरूक किया जाए.बैठक में यह भी तय किया गया कि बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के मार्गदर्शन में शिविरों की निगरानी की जाएगी. ताकि पारदर्शिता बनी रहे और कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए. अधिकारियों ने शिविर को सफल बनाने हेतु समन्वय के साथ कार्य करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है