मझौलिया. थाना क्षेत्र के महनवा रामपुरवा पंचायत के वार्ड 13 निवासी मेघु साह के घर से उसकी 25 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी का शव बुधवार को पुलिस ने बरामद किया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आवेदन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मृतका के छोटे भाई निरंजन कुमार ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि सात दिन पहले वह बहन की विदाई का दिन तय करने ससुराल गया था, लेकिन ननद रिंकी देवी और सास ने विदाई की तारीख तय करने से इनकार कर दिया. आरोप है कि दोनों ने इसके बदले दहेज में दो लाख रुपये की मांग की थी. निरंजन के मुताबिक उसके बहन की गला दबाकर हत्या कर शव को रस्सी से लटका दिया गया. सूत्रों के अनुसार, मृतका गुड़िया देवी मेघु साह की तीसरी पत्नी थी. पहली पत्नी जालंधर से आई थी, जो सात माह रहने के बाद अपने बच्चे को लेकर चली गई थी. दूसरी पत्नी भी कुछ दिनों बाद ससुराल छोड़कर चली गई. बताया जाता है कि तीसरी शादी गुड़िया की बहन ने कराई थी, जो इसी गांव में ब्याही गई है. ग्रामीणों का कहना है कि मृतका गर्भवती थी. पति मेघु साह पंजाब में मजदूरी करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

