चनपटिया. थाना क्षेत्र के गीधा गांव अंतर्गत वार्ड संख्या-3 में शनिवार की सुबह एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. महिला चनपटिया थाना क्षेत्र के गीधा गांव वार्ड संख्या-3 निवासी अनिल बैठा की पत्नी अमृता देवी (33) थीं. अमृता की शादी वर्ष-2009 में हुई थी. उसे नौ वर्ष एवं पांच वर्ष की दो पुत्रियां हैं. घटना की सूचना गांव के लोगों ने अमृता के मायके वालों को दी. मायके वाले मौके पर पहुंचे तो शव जमीन पर पड़ा देख वे दंग रह गए. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के गीधा गांव पहुंचने की भनक मिलते ही ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो गए. मृतका के भाई रामू बैठा ने बताया कि उसकी बहन अमृता की हत्या गला दबाकर ससुराल पक्ष के लोगों ने कर दी है. ससुराल पक्ष के लोग मेरी बहन के साथ हमेशा मारपीट करते थे. शुक्रवार की रात उनलोगों ने मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या कर दी है. इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि विवाहिता की शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच जांच की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है. फिलहाल अमृता की गला पर रस्सी का निशान पाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

