बगहा. पिछले दिनों एक अवैध नर्सिंग होम में हुई जच्चा बच्चा मौत मामले में फर्जी डॉक्टर के कार्रवाई के बाद बगहा की एक दर्जन आशा व ममता पर भी गिर सकती है गज , पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है.बता दें कि अवैध नर्सिंग होम से आशा व ममता के कनेक्शन की भी जांच नगर थाना पुलिस कर रही है. नगर थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पिछले बुधवार को शहर से सटे छत्रौल गांव स्थित फर्जी डॉक्टर मनोज कुमार के द्वारा अपने अवैध नर्सिंग होम में अनुमंडलीय अस्पताल से रेफर प्रसूता महिला का ऑपरेशन किया गया था. इस दौरान जच्चा एवं बच्चा की मौत हो गई थी.जिस मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए फर्जी डॉक्टर मनोज कुमार व उसके भाई श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.इसी दौरान पुलिस को जांच के दौरान अवैध नर्सिंग होम से एक रजिस्टर पंजी भी प्राप्त हुआ है.जिसमें बगहा अनुमंडलीय अस्पताल की आधा दर्जन ममता व बगहा के आशा कार्यकर्ताओं के नाम और मोबाइल नंबर अंकित है.अवैध नर्सिंग होम में आशा व ममता के नाम व मोबाइल नंबर मिलने के मामले की पूरी गहनता से जांच की जा रही है.नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पंजी में अंकित आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं के भूमिका की जांच की जा रही है एवं मामले में दोषी पाए जाने वाले आशा व ममता पर कार्रवाई की भी अनुशंसा की जाएगी.गौरतलब हो कि बुधवार को एक प्रसूता अनुमंडलीय अस्पताल से रेफर हुई थी. इसके बाद अस्पताल की ममता गंगाजली देवी के द्वारा प्रसूता के महिला को समझा बूझकर उसे एक अवैध नर्सिंग होम में भेजा गया था . जहां जच्चा व बच्चा मौत हो गई थी. मामले में मृतक के पिता ने फर्जी डॉक्टर समेत ममता गंगाजली को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराया है. जिसमें पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

